दिग्विजय सिंह के प्रचार पर क्यों की गई रोक लगाए जाने की मांग?

Global Bharat 07 Nov 2024 06:53: PM 1 Mins
दिग्विजय सिंह के प्रचार पर क्यों की गई रोक लगाए जाने की मांग?

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. दिग्विजय सिंह के खिलाफ BJP ने भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. साथ ही उनके बुधनी और विजयपुर में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार में भड़काऊ भाषण देने की शिकायत की है.

BJP ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव की एक सभा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पड़ रहा है. दिग्विजय सिंह किसानों को लेकर इस तरह के झूठे भाषण देकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सीहोर जिले में कई हजार किसान बंधु रहते हैं, लेकिन किसी ने भी खाद-बीज की किल्लत की शिकायत नहीं की है.

दिग्विजय सिंह जानबूझकर भड़काऊ भाषण देकर शांतिपूर्ण हो रहे चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं. BJP प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग दिग्विजय सिंह पर बुधनी एवं विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार पर प्रतिबंध लगाए, ताकि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से बचाया जा सके.

निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौंपने वाले BJP प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे. राज्य में दो विधानसभा क्षेत्रों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हो रहे हैं. चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है और दोनों ही दल एक-दूसरे पर वार-पलटवार करने में लगे है. जुबानी बयानबाजी भी पूरे जोरों पर है.

राज्य की खाद समस्या को लेकर कांग्रेस हमलावर है. वहीं, बिजली के मामले में भी सरकार को घेरा जा रहा है. बुधनी में कांग्रेस के राजकुमार पटेल का मुकाबला BJP के रमाकांत भार्गव और विजयपुर में BJP के रामनिवास रावत के सामने मुकेश महरोत्रा हैं. मतदान 13 नवंबर को होना है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Digvijay Singh complaint against Digvijay Singh BJP Madhya Pradesh Madhya Pradesh BJP

Description of the author

Recent News