नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा शहर में एक सरकारी आवास में 28 साल के क्लर्क ने फंदे से झूलकर दम तोड़ लिया. जांच एजेंसी के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि मृतक ने एक चिट्ठी पीछे छोड़ी, जिसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड को इस फैसले का दोषी करार दिया.
अलवर के मूल निवासी प्रकाश स्वामी 2000 से कोटा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के दफ्तर में नौकरी कर रहे थे. उन्होंने शुक्रवार को खुदकशी की. नोट में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम लिया, साथ ही उसके साथी का भी उल्लेख किया. दोनों गुजरात के GST विभाग में पदस्थ हैं.
अभी के लिए, अधिकारियों ने उन दोनों के खिलाफ खुदकशी भड़काने का मुकदमा ठोंक दिया है. नयापुरा थाने के सीओ विनोद कुमार ने बताया कि स्वामी को शुक्रवार रात सवा एक बजे आसपास के लोग लटके हुए पाए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की.
कुमार ने कहा कि दस्तावेज में स्वामी ने साफ लिखा, "मेरी जान जाने का एकमात्र कारण मेरी गर्लफ्रेंड है". पत्र में गर्लफ्रेंड और उसके पार्टनर के नाम दर्ज हैं. मृतक के भाई की तहरीर पर ममता व विष्णु के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है. तफ्तीश से सामने आया कि ममता स्वामी के साथ रिश्ते में थी.
उसने 2023 में GST अधिकारी बनने तक स्वामी से प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग में सहारा प्राप्त किया. अब वह सूरत में तैनात है. सीओ ने आगे कहा कि प्रमोशन मिलते ही ममता ने स्वामी से संपर्क तोड़ लिया और सूरत के GST अधिकारी विष्णु से नजदीकियां बढ़ा लीं.
यह भी पढ़ें: डिजिटल प्यार के चक्कर में आबरू पर आई आंच, डॉक्टर की पत्नी का प्राइवेट वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: पिस्टल लहराते हुए सीएम योगी को दी धमकी, पुलिस पहुंची तो उसके ऊपर भी तान दिया, फिर जो हुआ...
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में पुलिस चौकी प्रभारी की दबंगई, दुर्गा पूजा पंडाल उजाड़ा, अध्यक्ष को मारे थप्पड़, गालियां बकीं
यह भी पढ़ें: भारत में दिखा अद्भुत नजारा, जगमगा उठा दिल्ली- एनसीआर का आकाश, देखें वीडियो...