मध्य प्रदेश के एक नहीं 54 गांवों का नाम बदलेंगे सीएम मोहन यादव, जानिए पहले क्या था और अब क्या होगा नाम?

Amanat Ansari 11 Feb 2025 04:37: PM 1 Mins
मध्य प्रदेश के एक नहीं 54 गांवों का नाम बदलेंगे सीएम मोहन यादव, जानिए पहले क्या था और अब क्या होगा नाम?

भोपाल: मध्य प्रदेश के देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदलने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे लेकर अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने निर्देश दे दिए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास जिले के सोनकच्छ गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की कि जिले के 54 गांवों का नाम बदल दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने जिला अध्यक्ष की बात मानते हुए 54 गांवों का नाम बदलने का ऐलान कर दिया. जिले के पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने देवास के 54 गांवों की लिस्ट सौंपते हुए उनके नाम बदलने का आग्रह किया. उनके प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकार कर लिया. सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में राजस्व मंत्री और कलेक्टर को जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दे दिए हैं.

अब इस पर जल्द ही काम भी शुरू कर दी जाएगी. बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कहा कि देवास जिले के इन गांवों की पहचान बदलने के लिए वर्षों से मांग हो रही थी. सीएम यादव जनभावना का सम्मान किया है और नाम बदलने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा के लिए दृढ़ संकल्पित है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के निर्णय को गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करने और गौरवमयी भारतीय संस्कृति को पुनर्स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है.

cm mohan yadav 54 villages name change cm mohan yadav latest village name change

Recent News