नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में रविवार शाम एक सोशल मीडिया पोस्ट ने हंगामा खड़ा कर दिया, जिससे फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर में तनाव फैल गया. एक युवक की धार्मिक टिप्पणी ने नाराजगी भड़काई, जिसके बाद इलाके में माहौल गरमा गया.
जानकारी के अनुसार, शिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद कैफ, जिसे शोजफ के नाम से भी जाना जाता है, ने रविवार दोपहर एक सोशल मीडिया पोस्ट में सुन्नी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. यह पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिससे गुस्साए लोग कैफ के घर के बाहर जमा हो गए. भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ लोगों ने पथराव भी किया. इस दौरान कुछ उत्तेजक नारे, जैसे "सर तन से जुदा", भी लगाए गए, जिसने स्थिति को और बिगाड़ दिया.
खबर मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची. अधिकारियों ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आशुतोष ने बताया कि वीडियो और अन्य सबूतों के आधार पर उपद्रवियों की शिनाख्त की जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री या अफवाहें फैलाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा.
स्थानीय काजी हाफिज मामूर अहमद ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी उकसावे में न आने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस तरह के विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए. कैफ के पिता मोहम्मद नफीस ने अपने बेटे की गलती पर माफी माँगी और पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई. पूर्व पार्षद सैयद हसीन ने भी लोगों से संयम बरतने और माहौल को शांत रखने का अनुरोध किया.
तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून-व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाएगा और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.