नई दिल्ली: सीएम योगी के जनता दरबार से आई ये तीन तस्वीरें बेहद चौंकाने वाली है. पहली तस्वीर है गाजीपुर के रहने वाले उधम यादव, जो सीएम योगी के पास आयुष्मान कार्ड बनवाने, हैंडपंप दिलवाने, आवास दिलवाने और पेंशन बढ़वाने की मांग को लेकर गए थे, लेकिन योगी ने जैसे ही आवेदन लिया, तुरंत अपने अधिकारियों की ओर इशारा किया और इन्हें गिफ्ट देते हुए बकायदा ये पूछा भी कि चलाना आता है न, ये तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई लोग पूछने लगे ये व्यक्ति कौन है, जिनसे सीएम योगी ये पूछ रहे हैं चलाना आता है न, किसी के सिर पर मत मारना.
गौर से तस्वीर देखने पर समझ आता है उधम यादव ब्लाइंड हैं, और योगी ने जो इन्हें गिफ्ट किया है वो ब्लाइंड कैन यानि सफेद छड़ी है. जिसका इस्तेमाल सड़क पार करने से लेकर आम तौर पर चलने में किया जाता है. जिन्हें नहीं दिखाई देता उनके लिए ये बड़ा सहारा है, साथ ही सड़क पर चलने वाले व्यक्ति को भी समझ आ जाता है कि इनकी मदद करनी है. इसीलिए योगी ने इनकी समस्या सुनकर न सिर्फ समाधान का आश्वासन दिया बल्कि छड़ी भी पकड़ा दी. साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया कि हर व्यक्ति के समस्या का त्वरित समाधान हो, बावजूद इसके हैरानी होती है दूसरी तस्वीर देखकर.
जब देश सेवा में लगा एक सीआरपीएफ का जवान जनता दर्शन में पहूंचा. और सीएम योगी को अपनी पीड़ा सुनाई, कहा जमीन से जुड़े मामले को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके बाद सीएम योगी ने स्थानीय प्रशासन को मामले को तुरंत निपटाने के आदेश दिए.
इसके अलावा एक बीमार महिला ने जब कहा इलाज के लिए पैसे नहीं हैं तो सीएम योगी ने कहा अस्पताल से इलाज के खर्च का एस्टिमेट बनवाकर भेजवाएं। खर्च की चिंता सरकार करेगी. किसी ने जमीन, तो किसी ने स्वास्थ्य, किसी ने शिक्षा, किसी ने पुलिस, किसी ने पारिवारिक विवाद और किसी ने अवैध कब्जे की शिकायत की, जिनकी बातें सीएम योगी ने सुनी और साथ ही अधिकारियों को कहा जनता के प्रति व्यवहार ठीक रखें, किसी भी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पर इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा उधम यादव के तस्वीर की ही हो रही है.