Sardaarji 3 Trailer: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग फिल्म बनाने को लेकर ये क्या बोल गए दिलजीत दोसांझ, कहा- 'चीजें हमारे हाथ में नहीं'

Global Bharat 24 Jun 2025 11:37: PM 2 Mins
Sardaarji 3 Trailer: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग फिल्म बनाने को लेकर ये क्या बोल गए दिलजीत दोसांझ, कहा- 'चीजें हमारे हाथ में नहीं'
इन दिनों सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई परफॉर्मेंस नहीं बल्कि उनकी नई फिल्म है। दरअसल, दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज होते ही लोग भड़क उठे हैं। वजह है - फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का होना। पहलूगाम में हुए हालिया आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन के बाद से माहौल काफी संवेदनशील है। ऐसे में लोगों को यह बात खटक रही है कि दिलजीत ने एक ऐसे देश की एक्ट्रेस के साथ फिल्म बनाई है, जिससे इस वक्त रिश्ते ठीक नहीं हैं।
 
सोशल मीडिया पर दिलजीत को लेकर लोगों की नाराजगी साफ दिख रही है। कई यूजर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने भी सवाल उठाए हैं कि देश के हालात को देखते हुए क्या यह सही फैसला था? इसी बीच दिलजीत ने पहली बार इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने साफ कहा कि उनका मकसद सिर्फ अच्छा सिनेमा बनाना है, राजनीति या नफरत से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि फिल्म विदेशों में रिलीज हो रही है और इसका भारत में रिलीज न होना पहले से तय था। जहां कुछ लोग दिलजीत की सफाई से संतुष्ट हैं, वहीं कई अब भी उनसे जवाब मांग रहे हैं कि जब देश में माहौल गंभीर है तो क्या ऐसा कदम उठाना सही था। फिलहाल ‘सरदार जी 3’ को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
 
दिलजीत ने विरोध को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि, 'जब यह फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी. हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सबकुछ ठीक था. उसके बाद, बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं, तो प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि फिल्म जाहिर तौर पर अब इंडिया में तो नहीं लगेगी. तो ओवरसीज रिलीज करते हैं. प्रोड्यूसर्स का बहुत सारा पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी तब ऐसा कुछ नहीं था. उन्हें पता है कि उन्हें नुकसान होगा क्योंकि आप एक पूरी टेरिट्री को हटा रहे हो. यहां तक कि जब मैंने फिल्म साइन की थी सब ठीक था, तो अगर प्रोड्यूसर्स इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उन्हें सपोर्ट करता हूं.'
 
हानिया आमिर संग काम करने के एक्सपीरिएंस को लेकर क्या बोले- दिलजीत
हानिया आमिर संग काम करने का बताया एक्सपीरिएंस इंटरव्यू के दौरान दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने के एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया. उन्होंने कहा, 'बहुत अच्छा था. वो बहुत प्रोफेशनल हैं. मैं उनके काम और उनकी प्राइवेसी की इज्जत करता हूं. मैं खुद एक प्राइवेट इंसान हूं और मैं सबको उनका स्पेस देता हूं, खासकर महिलाओं को. काम की ही बात होती है ज्यादा कुछ नहीं.
 
क्या है मामला?

दरअसल, 'फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इस ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा के साथ हानिया आमिर को देखा गया था. तब से दिलजीत की फिल्म को बैन करने और बायकॉट करने की मांग उठ रही है. FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी का कहना था कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम कर दिलजीत दोसांझ ने भारतीय जनता की भावनाओं को आहत, देश की बेइज्जती और हमारे देश के बहादुर जवानों के त्याग पर निरादर किया है. साथ ही उन्होंने दिलजीत के आने वाले सभी प्रोजेक्ट- फिल्म, गानों और अन्य पर बैन की मांग भी उठाई. बता दें कि यह सब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से शुरू हुआ था, जिसके बाद से कई स्टार्स के अकाउंट को भारत में बैन कर दिया था।
 
Diljit Dosanjh Hania Aamir Pakistani actress Indian backlash film controversy Sardar Ji 3 overseas release FWICE ban demand political tension India Pakistan relations film boycott actor statement media reaction cross-border casting producer decision film industry news celebrity controversy.

Description of the author

Recent News