Sexual Harassment in Supreme Court: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसने देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जगह, सुप्रीम कोर्ट, की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं। निमृत ने बताया कि 19 साल की उम्र में, जब वह लॉ की छात्रा थीं और सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई देखने गई थीं, तब एक सीनियर वकील ने उनके साथ छेड़छाड़ की। यह घटना उनके लिए इतनी सदमे वाली थी कि आज भी उसे याद कर उनकी आँखें नम हो जाती हैं।
इंटरव्यू में बताई सच्चाई
निमृत ने हॉटरफ्लाई (Hauterrfly) को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह एक हाई-प्रोफाइल केस की सुनवाई देखने सुप्रीम कोर्ट गई थीं। कोर्टरूम में भीड़ थी, और जज की मौजूदगी में सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन तभी उन्हें अपने पीछे (बट) पर किसी का हाथ महसूस हुआ। पहले उन्होंने इसे भीड़ की वजह से गलती समझा, लेकिन जब पीछे मुड़ कर देखा तो पता चला कि उसके हाथ में दो फाइलें थीं, शरीर भी काफी दूर था, वो निमृत के साथ आई कॉन्टेक्ट भी नहीं कर रहा था. जिसके बाद वो समझ गईं कि वकील ने ये सब जानबूझ कर किया था. इसमें सबसे खास बात ये थी कि उस वकील ने अपना रोप पहन रखा था. जिसका मतलब है कि वो वकील ऑन रिकॉर्ड था.
अन्य महिला वकील के साथ भी की बदतमीजी
इस बात को बताते हुए अभिनेत्री ने एक खुलासा और किया, उन्होंने बताया कि उसी शख्स ने एक और महिला वकील के साथ उसी दिन इस तरह की बदतमीजी की थी. जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो मैं वहां से हट कर दूसरी जगह जाकर खड़ी हो गई. ये बात इतने सालों में मैंने कभी किसी को नहीं बताई.
कई बड़े सीरियल और शो कर चुकी हैं निमृत
निमृत, जो ‘छोटी सरदारनी’, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’, और बिग बॉस 16 में अपनी पहचान बना चुकी हैं, ने इस घटना को याद करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट जैसी जगह को वह सबसे सुरक्षित समझती थीं, लेकिन वहाँ हुआ यह हादसा उनके लिए जिंदगी का सबसे दर्दनाक अनुभव बन गया। इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है, और लोग महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। निमृत ने अपने इस अनुभव को शेयर कर न केवल अपनी हिम्मत दिखाई, बल्कि अन्य महिलाओं को भी ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।