कहते हैं जो इंसान बाहर से फिट दिखता हो, वो अंदर से भी फिट रहे, ये जरूर नहीं है, और बढ़ती उम्र के साथ जो दिक्कतें होती हैं, वो गरीब या अमीर नहीं देखती, 59 साल के सलमान खान जब आमिर खान के नए फिल्म के प्रमोशन में पहुंचे तो वो पहले की तरह फिट नहीं दिखे, उसके बाद 21 जून को जब कपिल शर्मा के नए शो में दिखे और कपिल ने उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने अपनी जिंदगी और सेहत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए. सलमान ने कहा- “मैं रोज हड्डियां तोड़ रहा हूं, पसलियां टूट चुकी हैं, ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के साथ काम कर रहा हूं, दिमाग में एन्यूरिज्म है, फिर भी काम कर रहा हूं.
मालफॉर्मेशन भी है, इसके बावजूद मैं चल रहा हूं
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी बीमारी है तो तीनों बीमारियों के बारे में आपको पहले बताते हैं, फिर ये भी बताते हैं कि सलमान बीते 14 सालों से इस बीमारी का दर्द झेल रहे हैं तो फिर सही इलाज क्यों नहीं करवा पा रहे हैं, वो तो दुनिया में जहां चाहें जाकर इलाज करवा सकते हैं. सलमान जिस बीमारी से लंबे वक्त से जूझ रहे हैं उसका नाम है- ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया (हेडर), ये ऐसी बीमारी है, जिसमें चेहरे की नसों में सूजन आ जाती है, जिससे में न सहने वाला दर्द होता है. साल 2017 में ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान सलमान ने कहा था कि ये दर्द इतना ज्यादा है कि एक बार लगा था दुनिया छोड़ दूं पर हिम्मत नहीं हारी. इस बीमारी से सलमान साल 2011 से ही जूझ रहे हैं, तब सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द इतना था कि ठंडा पानी, बर्फ या कुछ भी ठंडा नहीं खा सकते थे. उस वक्त इलाज कराया, लेकिन डॉक्टर ने कहा था दोबारा इलाज की जरूरत पड़ सकती है, और अब फिर से सलमान उसी परेशानी से जूझ रहे हैं.
दिमाग के नस में हुआ सूजन, क्या है AV मालफॉर्मेशन, जिससे जूझ रहे सलमान
जो दूसरी बीमारी सलमान को परेशान कर रही है, वो है ब्रेन एन्यूरिज्म (हेडर), ये ऐसी बीमारी है, जिसमें दिमाग प्रभावित होता है, दिमाग की एक नस के कमजोर हिस्से में इतनी सूजन होती है कि अगर ये फट जाए तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सलमान को इस बीमारी का पता तब चला जब वो न्यूराल्जिया की इलाज के लिए अमेरिका गए थे, उसी वक्त डॉक्टर्स ने कहा था ये बीमारी खतरा बढ़ा सकती है. इसके अलावा जिस तीसरी बीमारी से सलमान जूझ रहे हैं वो है, मालफॉर्मेशन (हेडर)- ये ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो सकती है. दिमाग या रीढ़ की हड्डी की नसें आपस में जुड़ी होती हैं, जिससे ये दिक्कत पैदा होती है.
कपिल शर्मा के शो में सलमान ने अपनी तबियत पर किया चौंकाने वाला खुलासा
हालांकि इन परेशानियों के बावजूद सलमान ने न तो शूटिंग छोड़ी है औऱ न ही किसी इवेंट में जाना, बीते दिनों जब आमिर खान की नई फिल्म सितारे जमीन पर का प्रमोशनल इवेंट हुआ तो वहां सलमान आमिर के साथ पोज देते नजर आए, हालांकि उस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक का मामला भी सामने आया, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि वो आमिर के बेटे जुनैद को नहीं पहचान पाए, और उनकी सिक्योरिटी टीम में खड़े जवानों ने जुनैद को उनसे दूर कर दिया, हालांकि उसके बाद जुनैद और सलमान की तस्वीरें भी सामने आई. लेकिन अब सलमान ने जो खुलासा किया है, उसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. हेल्थ एक्सपर्ट का दावा है ये बीमारी पूरी तरह से लाइलाज नहीं है, और ना ही इसका कोई स्थायी इलाज है. ऐसे में आप सलमान को कया सलाह देना चाहेंगे.
AV malformation in brain
Salman Khan health update
brain swelling symptoms
what is AVM disease
arteriovenous malformation
Salman Khan illness news
AVM in celebrities
brain condition in Salman Khan
rare brain disorder
is AVM life threatening