नई दिल्ली: विराट कोहली की जैसी फैन फालोइंग पाकिस्तान में है, शाहरूख-सलमान और आमिर की फिल्में जैसे वहां के लोगों को खूब पसंद आती है, ठीक वैसा ही हाल एक्टर इरफान खान का भी था, जो कैंसर की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव भरे हालात में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनकी हाजिरजवाबी की याद दिलाता है. जरा बातचीत का वो हिस्सा आप भी सुनिए फिर बताते हैं उनसे पहले जावेद अख्तर और एक्टर फिरोज खान ने कैसे पाकिस्तान की पोल खोली थी.
इरफान खान का सीधा इशारा भारत के दुश्मनों की ओर था, पाकिस्तान में जो समाज के दुश्मनों की पौध तैयार हो रही है, उस ओर था, और ये सही भी है, क्योंकि आप चाहे किसी मत-मजहब के हों, आपके लिए देश पहले होना चाहिए. राजस्थान के रहने वाले इरफान खान तो गलत चीजों के इतने खिलाफ थे एक टीवी डिबेट में मौलाना की ही क्लास लगा थी, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, वो खुद कहते थे
आज इरफान के बेटे बाबिल खान रोते हुए बॉलीवुड इंडस्री, की पोल खोलते हैं, तो हंगामा मच जाता है, पर इरफान ऐसे अकेले व्यक्ति नहीं थे, जिन्होंने पाकिस्तान को 440 वोल्ट का झटका दिया, बल्कि यही बात ओवैसी जैसा राजनेता भी कहते हैं, यहां तक कि जावेद अख्तर जैसे दिग्गज गीतकार तो पाकिस्तान में बैठकर ही उससे सवाल पूछते हैं, वो कहते हैं
जावेद अख्तर का ये बयान काफी तेजी से वायरल हुआ था, उससे पहले फिरोज खान ने तो लाहौर में जाकर ये तक कह दिया था कि पाकिस्तान जो धर्म के नाम पर बना, उसकी हालत देखिए और भारत के मुसलमानों की स्थिति देखिए, हमारी तो फिल्में भी इतनी पावरफुल होती है कि पाकिस्तान सरकार चाहकर भी उसे ज्यादा दिन तक नहीं रोक पाएगी. यही वजह है कि पाकिस्तान में भारत के कई सुपरस्टार फेमस हैं, तो वहीं कई पाकिस्तानी कलाकार भी हिंदुस्तान के लोगों की जुबान पर है, वैसे भी कलाकारी कभी सीमा की मोहताज नहीं होती, जैसे आप पंक्षियों को बॉर्डर में बांधकर नहीं रख सकते, वैसे ही कला होती है, लेकिन जब बात देश पर आए तो देश के साथ खड़े हैं ये दिखना चाहिए, इरफान खान की तरह पाकिस्तान की पोल पूरी दुनिया के सामने खोलनी चाहिए, न कि शाहरूख-सलमान की तरह चुप्पी साधे रहें, अपनी फिल्में बनाते रहें और कुछ न बोलें. इरफान खान की ये हाजिरजवाबी अगर आपको भी पसंद आई तो ये वीडियो इरफान के हर उस फैंस तक पहुंचाइए, जिसके जेहन में मकबूल और पान सिंह तोमर का किरदार आज भी जिंदा है, उनकी फिल्मों का एक-एक सीन देखकर जो आज भी ये कहता है काश इरफान ने कुछ और फिल्में बनाई होती.