एक्टर इरफ़ान ख़ान थे सच्चे भारतीय मुस्लिम, पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा सवाल तो दिया करारा जवाब!

Abhishek Chaturvedi 16 May 2025 06:13: PM 3 Mins
एक्टर इरफ़ान ख़ान थे सच्चे भारतीय मुस्लिम, पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा सवाल तो दिया करारा जवाब!
  • जब पत्रकार ने दिया एक्टर इरफान खान को पाकिस्तान आने का न्यौता, दिया ऐसा जवाब, लगा 440 वोल्ट का झटका
  • नुसरत फतेह अली खान, मेहदी हसन और फैज अहमद का नाम लेकर जावेद अख्तर ने भी खोली थी पाक की पोल!
  • शाहरूख-सलमान-आमिर की तरह नहीं, इरफान-ओवैसी की तरह होना चाहिए हाजिरजवाब, किस्सा सुन आप भी होंगे गदगद

नई दिल्ली: विराट कोहली की जैसी फैन फालोइंग पाकिस्तान में है, शाहरूख-सलमान और आमिर की फिल्में जैसे वहां के लोगों को खूब पसंद आती है, ठीक वैसा ही हाल एक्टर इरफान खान का भी था, जो कैंसर की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव भरे हालात में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनकी हाजिरजवाबी की याद दिलाता है. जरा बातचीत का वो हिस्सा आप भी सुनिए फिर बताते हैं उनसे पहले जावेद अख्तर और एक्टर फिरोज खान ने कैसे पाकिस्तान की पोल खोली थी.

  • पाकिस्तानी पत्रकार- हैलो इरफान भाई, आपके पाकिस्तान में बहुत फॉलोअर्स हैं. काश आप कभी पाकिस्तान आ पाते. अगर ऐसा होता है, तो ये यह बहुत खुशी की बात होगी.
  • इरफान खान- आ तो मैं जाऊंगा, लेकिन क्या वापस आ पाऊंगा

इरफान खान का सीधा इशारा भारत के दुश्मनों की ओर था, पाकिस्तान में जो समाज के दुश्मनों की पौध तैयार हो रही है, उस ओर था, और ये सही भी है, क्योंकि आप चाहे किसी मत-मजहब के हों, आपके लिए देश पहले होना चाहिए. राजस्थान के रहने वाले इरफान खान तो गलत चीजों के इतने खिलाफ थे एक टीवी डिबेट में मौलाना की ही क्लास लगा थी, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, वो खुद कहते थे

  • “पठान परिवार में पैदा होने के बाद भी मुझे नॉनवेज नहीं पसंद, इसकी वजह से पिताजी अक्सर कहते थे पठान फैमिली में एक ब्राह्मण पैदा हो गया, उनकी वजह से ही आसपास के लोगों ने भी मुझे ये कहना शुरू कर दिया था”.

आज इरफान के बेटे बाबिल खान रोते हुए बॉलीवुड इंडस्री,  की पोल खोलते हैं, तो हंगामा मच जाता है, पर इरफान ऐसे अकेले व्यक्ति नहीं थे, जिन्होंने पाकिस्तान को 440 वोल्ट का झटका दिया, बल्कि  यही बात ओवैसी जैसा राजनेता भी कहते हैं, यहां तक कि जावेद अख्तर जैसे दिग्गज गीतकार तो पाकिस्तान में बैठकर ही उससे सवाल पूछते हैं, वो कहते हैं

  • “हम बंबई के लोग हैं, उस दिन क्या हुआ था, ये भूले नहीं है. आज हमारे वो दुश्मन आपके मुल्क में खुलेआम घूम रहे हैं तो शिकायत तो होगी ही. जरा सोचिए, भारत ने हमेशा नुसरत फतेह अली खान, मेहदी हसन और फैज अहमद फैज जैसे पाकिस्तानी कलाकारों की मेजबानी की, लेकिन पाकिस्तान में कभी लता मंगेशकर का शो नहीं हुआ”.

जावेद अख्तर का ये बयान काफी तेजी से वायरल हुआ था, उससे पहले फिरोज खान ने तो लाहौर में जाकर ये तक कह दिया था कि पाकिस्तान जो धर्म के नाम पर बना, उसकी हालत देखिए और भारत के मुसलमानों की स्थिति देखिए, हमारी तो फिल्में भी इतनी पावरफुल होती है कि पाकिस्तान सरकार चाहकर भी उसे ज्यादा दिन तक नहीं रोक पाएगी. यही वजह है कि पाकिस्तान में भारत के कई सुपरस्टार फेमस हैं, तो वहीं कई पाकिस्तानी कलाकार भी हिंदुस्तान के लोगों की जुबान पर है, वैसे भी कलाकारी कभी सीमा की मोहताज नहीं होती, जैसे आप पंक्षियों को बॉर्डर में बांधकर नहीं रख सकते, वैसे ही कला होती है, लेकिन जब बात देश पर आए तो देश के साथ खड़े हैं ये दिखना चाहिए, इरफान खान की तरह पाकिस्तान की पोल पूरी दुनिया के सामने खोलनी चाहिए, न कि शाहरूख-सलमान की तरह चुप्पी साधे रहें, अपनी फिल्में बनाते रहें और कुछ न बोलें. इरफान खान की ये हाजिरजवाबी अगर आपको भी पसंद आई तो ये वीडियो इरफान के हर उस फैंस तक पहुंचाइए, जिसके जेहन में मकबूल और पान सिंह तोमर का किरदार आज भी जिंदा है, उनकी फिल्मों का एक-एक सीन देखकर जो आज भी ये कहता है काश इरफान ने कुछ और फिल्में बनाई होती.

irfan khan javed Akhtar pakistani journalist irfan khan interview national news

Recent News