सिर्फ एक गलती आतिशी पर भारी, एफआईआर भी दर्ज, जाना पड़ सकता है जेल!

Deepa Bisht 14 Jan 2025 03:15: PM 1 Mins
सिर्फ एक गलती आतिशी पर भारी, एफआईआर भी दर्ज, जाना पड़ सकता है जेल!

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री सीएम आतिशी के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस ने सीएम द्वारा चुनाव प्रचार में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करने पर एफआईआर दर्ज की है. चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की है. साउथ-ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है.

आरोप है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का उपयोग किया गया है. जानकारी के मुताबिक, आतिशी के खिलाफ रिटर्निंग अफसर ने एफआईआर दर्ज करवाई है. सीएम पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है, जिसमें निजी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन के प्रयोग का आरोप शामिल है. चुनाव आयोग की दी गई शिकायत में कहा गया है कि चुनाव की घोषणा के बाद 7 जनवरी को करीब 2:30 बजे पीडब्ल्यूडी के सरकारी वाहन ने निजी चुनाव कार्यालय पर चुनावी सामग्री पहुंचाई.

इसके अलावा कालकाजी निवासी के एस दुग्गल ने गोविंदपुरी एसएचओ को भी शिकायत दी है. चुनाव आयोग से मिली शिकायत में साउथ ईस्ट डिविजनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की. रिटर्निंग अफसर ने एसीपी कालकाजी को आदेश दिए हैं. इस एफआईआर के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा, इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती.

लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है. आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है. इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ करना है. भाजपा और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं.

Violation of code of conduct Narendra Modi violated the code of conduct Code of Conduct Model Code of Conduct globalbharat

Recent News