नई दिल्ली: इंदौर के खजराना इलाके में जबरन धर्मांतरण से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. एक हिंदू महिला ने तीन व्यक्तियों पर धोखे से लुभाने, डराने-धमकाने और इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करने का संगीन इल्जाम लगाया है. शिकायत के अनुसार, आरोपी बाबा शाहिद शेख, साहिल पठान और तबस्सुम बानो ने साजिश रचकर महिला को मानसिक यातनाएं दीं और धर्म बदलने का दबाव डाला.
खास बात यह है कि तबस्सुम बानो उज्जैन के निलंबित डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज की बीवी हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि वैवाहिक जीवन के कुछ वर्षों बाद उसके पति ने साथ छोड़ दिया, जिसके बाद वह अपने बच्चों संग इंदौर में गुजारा करने के लिए नौकरी करने लगी. इसी दौरान तबस्सुम बानो से उसकी मुलाकात हुई, जिन्होंने उसे अपने जान-पहचान वाले बाबा शाहिद शेख से रूबरू कराया.
बाबा ने परेशानियों से मुक्ति का लालच देकर पहले ताबीज का पानी पिलाया, फिर राख खाने को विवश किया. जब महिला ने अपनी हिंदू रीति-रिवाजों और पूजा-अर्चना का उल्लेख किया, तो बाबा गुस्से से लाल हो गया और बोला कि बिना इस्लाम कबूल किए कोई उपाय काम नहीं करेगा. आरोप है कि तबस्सुम बानो ने भी बारम्बार महिला पर धर्म परिवर्तन का जोर डाला. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह इस्लाम अपना लेगी तो उसकी बेटी का विवाह मुस्लिम लड़के से करा देंगे.
इनकार करने पर महिला और उसके बच्चों को बदनामी देने तथा हत्या की धमकी दी गई. लगातार तंग करने और भयभीत करने से महिला की मानसिक स्थिति बिगड़ गई. पुलिस ने शिकायत मिलते ही तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(3) और 61, साथ ही मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3/5 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और तफ्तीश शुरू हो गई है.