पुडुचेरी में भी HMPV की दस्तक, 5 वर्षीय बच्ची संक्रमित, 10 राज्यों में अलर्ट

Global Bharat 11 Jan 2025 04:07: PM 1 Mins
पुडुचेरी में भी HMPV की दस्तक, 5 वर्षीय बच्ची संक्रमित, 10 राज्यों में अलर्ट

नई दिल्ली: पुडुचेरी में एचएमपीवी ने दस्तक दे दी है. 5 साल की बच्ची संक्रमित पाई गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 5 वर्षीय बच्ची को बुखार के लक्षणों के साथ जिपमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिपमेर अस्पताल प्रशासन ने बताया, संदेह के आधार पर डॉक्टरों ने बच्ची का एचएमपीवी परीक्षण किया और बच्ची के एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक बच्ची स्वस्थ है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही लोगों को एचएमपीवी वायरस को लेकर घबराने की सलाह नहीं दी थी. भारत के विभिन्न राज्यों में इस वायरस से संक्रमित होने की रफ्तार धीमी है पर कई मामले सामने आने लगे हैं. एचएमपीवी अन्य वायरस की तरह ही है जो सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है, लेकिन भारत में नागपुर, बेंगलुरू, अहमदाबाद, चेन्नई और सलेम में इस वायरस के मामले सामने आए हैं.

10 अलग-अलग राज्यों में अलर्ट

सरकार ने भी इसके लिए कमर कस ली है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार ने इस वायरस को लेकर सभी राज्‍यों से सावधानी और सतर्कता बरतने को कहा है. इस वायरस को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों ने अलर्ट जारी किया है. देश में शुक्रवार (10 जनवरी) तक कर्नाटक (2), गुजरात (1) और तमिलनाडु (2) समेत एचएमपीवी के सात मामले सामने आए हैं.

कर्नाटक में मिला था पहला मामला

सभी मामले 3 महीने से 13 साल की उम्र के बच्चों में पाए गए. भारत में एचएमपीवी के मामले सबसे पहले कर्नाटक में मिले थे. इसके बाद से भारत में अहमदाबाद, चेन्नई और सलेम में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले सामने आए हैं. मौसमी वायरस कहे जाने वाले एचएमपीवी को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट मोड में है. हालांकि कहा जा रहा है यह सिर्फ एक मौसमी वायरस है. चीन में इस वायरस के कई केस आने के चलते भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय को गाइडलाइंस तक जारी करनी पड़ी हैं. यह वायरस हल्के से लेकर गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है. 

hmpv in uuducherry uuducherry hmpv hmpv news hmpv update

Description of the author

Recent News