Delhi Elections: जदयू ने बुराड़ी सीट से सीएम नीतीश के फुफेरे भाई शैलेंद्र कुमार को बनाया उम्मीदवार

Global Bharat 17 Jan 2025 03:46: PM 1 Mins
Delhi Elections: जदयू ने बुराड़ी सीट से सीएम नीतीश के फुफेरे भाई शैलेंद्र कुमार को बनाया उम्मीदवार

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में बीजेपी के सहयोगी दलों जदयू (जनता दल यूनाइटेड) ने एक पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जदयू ने दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा सीट (Burari Assembly Seat) से शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है. शैलेंद्र कुमार (Shailendra Kumar) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी अधिकारियों में गिने जाने वाले आईएएस कुमार रवि के ससुर हैं और सीएम नीतीश कुमार के फुफेरे भाई भी हैं. बता दें कि शैलेंद्र कुमार पिछली बार भी चुनाव लड़े थे, लेकिन आप प्रत्याशी संजीव झा से लगभग पैंतीस हजार वोटों से हार गए थे.

बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में कुल 68 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार तय किए हैं. वहीं 2 सीट सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा दिल्ली में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी. देवली विधानसभा सीट दक्षिण जिले में आती है, जो दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. दक्षिण दिल्ली लोकसभा में 10 विधानसभा सीटें आती हैं.

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित देवली विधानसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस सीट पर साल 2008 से 2020 तक चार बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें तीन बार आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक बार 2008 में जीत दर्ज कर पाई है. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 'आप' को पहली बार जीत मिली थी.

आप ने 2013 (49 दिनों तक रही सरकार), 2015 और 2020 चुनाव में इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई थी. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था. हालांकि पार्टी को केवल दो सीटें मिली थीं, लेकिन दोनों सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार चुनाव हार गए थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू का खाता भी नहीं खुला था. पार्टी ने इस चुनाव में भी अपनी किस्‍मत आजमाई लेकिन उसे कोई सीट नहीं मिली थी. जदयू का दिल्ली में सबसे बेहतर प्रदर्शन साल 2010 में था. 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू 4 सीटों पर लड़ी थी, जिनमें से 3 सीटों पर उसकी जीत हुई थी. 

cm nitish kumar delhi assembly election delhi election jdu shailendra kumar burari seat shailendra kumar

Description of the author

Recent News