JDU के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संजय झा को बनाया JDU का कार्यकारी अध्यक्ष, दिल्ली में हुई अहम बैठक

Global Bharat 29 Jun 2024 08:58: PM 1 Mins
JDU के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने संजय झा को बनाया JDU का कार्यकारी अध्यक्ष, दिल्ली में हुई अहम बैठक

दिल्ली में जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्यसभा सांसद संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.  नीतीश सरकार में मंत्री रहे संजय झा पहली बार राज्यसभा के सांसद बने हैं.

इस बैठक में संजय झा को पार्टी में नंबर दो की जिम्मेदारी दी गई है. इसी कड़ी में नीतीश समेत जेडीयू के तमाम वरिष्ठ नेता शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे. ऐसे में आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन संबंधी प्रस्ताव पेश किए गए और ये अहम फैसला लिया गया.

वहीं कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद संजय झा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर काफी आशान्वित नजर आये. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावो में हमने बिहार में अच्छी सीटें जीती इसको देखकर ये लगता है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में हमारी ही जीत तय है.

संजय झा ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार को ट्रांसफॉर्म कर दिया है और इसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि हमारे नेता और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.

कौन है संजय झा?

बता दें कि संजय झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं. वे बिहार सरकार के जल संसाधन और सूचना और जनसंपर्क विभाग में मंत्री भी रह चुके हैं. साथ ही बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. संजय झा 2024 में बिहार से वशिष्ठ नारायण सिंह के स्थान पर जदयू से निर्विरोध राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे. इससे पहले ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद सीएम नीतीश कुमार ही इस पद की कमान संभाल रहे थे. वहीं अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने यह जिम्मेदारी संजय झा को दे दी है. अब संजय झा राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के लिए काम करते नजर आएंगे

Recent News