जीत अदाणी की खूबसूरत पहल, 'मंगल सेवा' के तहत हर साल 500 दिव्यांग लड़कियों की कराएंगे शादी

Global Bharat 05 Feb 2025 07:49: PM 1 Mins
जीत अदाणी की खूबसूरत पहल, 'मंगल सेवा' के तहत हर साल 500 दिव्यांग लड़कियों की कराएंगे शादी

नई दिल्ली: देश के अग्रणी उद्योगपति और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने बुधवार को मंगल सेवा की शुरुआत की. इसके तहत उन्होंने हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी में 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया है. 7 फरवरी को विवाह बंधन में बंधने जा रहे जीत अदाणी ने अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों के साथ मंगल सेवा शुरू की.

इन जोड़ों को उन्होंने 10-10 लाख रुपए के चेक प्रदान कर उनका आशीर्वाद लिया. गौतम अदाणी ने इस आयोजन की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए जीत और होने वाली बहू दिवा को आशीर्वाद दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं. जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग कर मंगल सेवा का संकल्प लिया है.

उन्होंने लिखा कि एक पिता के रूप में मंगल सेवा उनके लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस पावन प्रयास से अनेक दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा. अदाणी समूह के चेयरमैन ने लिखा, मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें.

जीत अदाणी की शादी दिवा शाह से शुक्रवार को होगी. शादी समारोह गुजरात के अहमदाबाद में होगा. दिवा सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जीत अदाणी वर्तमान में देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं. कंपनी के देश के आठ हवाई अड्डों के प्रबंधन एवं विकास से जुड़ी है. जीत हवाई अड्डा कारोबार के अलावा अदाणी समूह के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर कारोबार की भी निगरानी करते हैं.

वह समूह के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रभारी भी हैं. जीत की समाजसेवा की यह भावना उनकी मां प्रीति अदाणी से प्रेरित है. अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी अपने संगठन के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं.

Gautam Adani Jeet Adani Mangal Seva Jeet Adani Mangal Seva

Description of the author

Recent News