नई दिल्ली: बिहार के कटिहार सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण उन्हें कंधों पर उठाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करवा रहे हैं. कांग्रेस नेता तारिक अनवर रविवार को अपने क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने बारारी और मणिहारी विधानसभा क्षेत्रों के धुर्याही पंचायत में शिवनगर-सोनाखाल इलाके का दौरा किया.
CONGRESS MP TARIQ ANWAR PIGGYBACKS ON PEOPLE TO AVOID SLUSH DURING FLOOD SURVEY #floods pic.twitter.com/dguPyabkPm
— Aishwarya Kapoor (@aishkapoor) September 7, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए तारिक अनवर ने लिखा, ''बाढ़ और नदी के कटाव की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा हूं और सरकार से तुरंत राहत और ठोस समाधान की अपील करता हूं.''
स्थानीय पार्टी नेताओं ने बताया कि सांसद तारिक अनवर बीमार थे और पानी से भरे इलाकों में चलने में असमर्थ थे, इसलिए ग्रामीणों ने उन्हें कंधों पर उठाकर दौरा करवाया. कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि अनवर बाढ़ प्रभावित दूरदराज के इलाकों में लोगों की समस्याएँ समझने गए थे और वह बीमार थे.