इंदौर: मशहूर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है. एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उन पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें दावा किया गया कि रंजीत ने उसे इंदौर आने-जाने के लिए फ्लाइट टिकट और होटल में ठहरने की सुविधा का लालच दिया था. लगभग एक महीने पहले रंजीत सिंह ने युवती के सोशल मीडिया स्टेटस पर कमेंट किया था, जिसके जवाब में युवती ने खुशी जताते हुए धन्यवाद दिया था.
उस समय बात यहीं खत्म हो गई थी. लेकिन हाल ही में युवती ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि रंजीत ने खुद को उसका दोस्त बताते हुए इंदौर आने का न्योता दिया और फ्लाइट टिकट व होटल की व्यवस्था का वादा किया. युवती ने वीडियो में चैट के स्क्रीनशॉट भी साझा किए.
उसका कहना था कि सोशल मीडिया पर लाइक या कमेंट से कोई दोस्त नहीं बन जाता. इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद रंजीत सिंह ने भी एक वीडियो जारी कर सफाई दी. उन्होंने कहा कि वे युवती को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते. उनका कहना था कि युवती ट्रैफिक कंट्रोल का काम लाइव देखना चाहती थी, इसलिए उन्होंने उसे आमंत्रित किया था. फ्लाइट टिकट और होटल की बात सिर्फ शिष्टाचार के तौर पर कही गई थी.
रंजीत ने इसे अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया और साइबर सेल के जरिए कानूनी कार्रवाई की बात कही.मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में आने पर उन्होंने विभाग की छवि को नुकसान से बचाने के लिए रंजीत सिंह को तुरंत लाइन अटैच कर दिया. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.