अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में थे. उन्होंने 'इंपावरिंग यूथ एंड ट्रांसफार्मिंग जम्मू कश्मीर' के नाम से आयोजित कार्यक्रम में राज्य को लेकर बड़े संकते दिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल सकता है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यानी मोदी ने अपने सम्बोधन में इस बात का संकेत दे दिया कि जल्द ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल सकता है. दरअसल लम्बे समय से जम्मू-कश्मीर की जनता पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग कर रही है.
ऐसे में जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी के इस बयान के सियासी मायने हैं. दरअसल इस साल के आखिर में जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव होने हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के लोग लोकल लेवल पर अपने नुमाइंदे चुनें, उनके जरिए आप समस्याओं के समाधान के रास्ते खोजें, इससे बेहतर और क्या होगा. इसलिए अब असेंबली इलेक्शन की तैयारी भी शुरू हो चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो समय दूर नहीं जब आप अपने वोट से जम्मू कश्मीर की नई सरकार चुनेंगे.वो दिन भी जल्द आएगा, जब जम्मू कश्मीर राज्य के रूप में अपना भविष्य बेहतर बनाएगा.
बता दें कि International Yoga Day के मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने श्रीनगर (Srinagar) स्थित डल झील (Dal Lake) के किनारे योगासन किया. साथ ही उन्होंने सभी को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने अपने स्कूल के दिनों का ज़िक्र करते हुए सभी को 'ध्यान का मंत्र' दिया.