जितनी देर में नाश्ता निपटाते हैं उतनी देर में पाक को निपटाया, आतंकियों का आका है पाक- राजनाथ सिंह

Rahul Jadaun 16 May 2025 01:00: PM 1 Mins
जितनी देर में नाश्ता निपटाते हैं उतनी देर में पाक को निपटाया, आतंकियों का आका है पाक- राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार सेना के बीच जाकर देश के वीर जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं, पहले वो श्रीनगर गए, जहां उन्होंने पाकिस्तान की भिखारी वाली हालत पर तंज भी कसा, अब उसके बाद रक्षा मंत्री भुज एयरबेस पहुंचे थे, जहां से उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान को ललकारा है, रक्षा मंत्री ने साफ कहा है कि जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं उतनी देर में हमने पाकिस्तान को निपटाया है, भारतीय सेना की पहुंच पाकिस्तान के हर कौने तक है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की संसद में कानून पास, मदरसों में दी जाएगी आतंकियों को ट्रेनिंग, गजवा-ए-हिंद की तैयारी! पढ़िए EXCLUSIVE रिपोर्ट

आतंक का आका पाकिस्तान

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश भी दुनिया के सामने कर डाला है, उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान फिर से आतंकी कैंप को बहाल करने की कोशिशों में जुटा हुआ है, इसके साथ ही पाक के एटमी हथियारों की सुरक्षा पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि पाकिस्तानी न्यूक्लियर हथियार आतंकियों के हाथ भी लग सकते हैं, इसीलिए उन पर नजर बनाए रखने का समय आ चुका है,

यह भी पढ़ें: पाक की खुली पोल, मंत्री मांग रहे आतंकियों से हाथ जोड़ कर माफी, अपने खर्चे से टैरर कैंप बनाने का कर रहे वादा!

नाश्ता निपटाने के समय में पाक को निपटाया

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की ताकत के बारे में बताते हुए कहा कि जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं उतनी देर में हमने पाकिस्तान को निपटा दिया, भारतीय सेना का शौर्य ऐसा था कि रात के अंधेरे में भी पाकिस्तान के अंदर दिन जैसा उजाला हो गया था, इसके अलावा एक बार फिर रक्षा मंत्री ने दोहराया है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, क्योंकि दुष्ट के साथ कभी विनम्रता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए. राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद एक बार फिर इसी बात की चर्चाएं तेज हो चली हैं कि भारतीय सेना अब पाकिस्तान को फिर से मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है, अगर पाक ने फिर से सीमा लांघने की कोशिश की तो इस बार उसे संभलने का मौका दिये बिना ही मिट्टी में मिला दिया जाएगा.

bhuj air base pak nuclear weapon terrorism in pak opration sindoor rajnath singh

Recent News