जब विपक्ष मोदी की सरकार गिरा रहा था उसी वक्त रतन टाटा ने ऐसा क्या कर दिया कि विपक्ष का मुँह बन गया

Global Bharat 27 Jul 2023 2 Mins 75 Views
जब विपक्ष मोदी की सरकार गिरा रहा था उसी वक्त रतन टाटा ने ऐसा क्या कर दिया कि विपक्ष का मुँह बन गया

पहले आप इन तीन तस्वीरों को देख लीजिए, जिस वक्त मोदी की कुर्सी संसद में खिंची जा रही थी उस वक्त मोदी विकास योजना का सनातन संभ्यता के साथ पूजा कर रहे थे…दूसरी तस्वीर संसद के भीतर की है जिसमें विपक्ष मोदी सरकार को गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था…और तीसरी तस्वीर है श्री रतन टाटा की…जिनकी तस्वीर की कहानी सुनेंगे तो विपक्ष की कहानी में आपको मजा नहीं आएगा…और आप कहेंगे भारत का मान बढ़ाने वाला ही भारत का शेर है…न कि संसद में जनता को बेवकूफ बनाने वाले नेता…यानि देश एक साथ दो तस्वीर देख रहा था, एक ऐसा विपक्ष जो हिन्दुस्तान को चूरन बेचने वाला बताता है दूसरी तरफ एक ऐसा उद्योगपति जो विश्वभर में बता रहा है कि भारत पर भरोसा क्यों करना चाहिए! इसलिए आज हम मोदी और विपक्ष की बात न करते हुए रतन टाटा की वो ख़बर बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से भारत का मान बढ़ा तो अमेरिका के बाद कोरियन कंपनी को भी समझ में आया इंडिया में टाटा को दादा क्यों कहते हैं? ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में किंग बनने की रेस है…और इस रेस को फिर से भारत ने जीत लिया है…

टाटा मोदी और विपक्ष

टाटा, महिंद्रा, मारूती जैसी भारतीय कंपनियों का मुकाबला, जापान की होंडा, कोरिया की हुंडई, कोरिया की ही KIA मोटर्स के बीच है…कार कंपनियों में सस्ता बेचने की होड़ है पर टाटा ने गाड़ी सस्ती नहीं बेची, बल्कि भारत की जनता का ख़्याल रखा, और मज़बूती का ख्याल रखा तो आंकड़ों के सारे पैमाने टूट गए…कुछ आंकड़े दिखाते हैं फिर आपको दो तस्वीर दिखाते हैं हम टाटा का सम्मान इतना क्यों करते हैं और उनके नाम पर LIKE, कमेंट और शेयर क्यों करते है…

KIA को पीछे छोड़कर टाटा दुनिया की 16वीं सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है!
टाटा मोटर्स का इवैल्युशन 27.37 बिलियन डॉलर है, जबकि KIA का 27.03 बिलियन डॉलर
एक महीने की बात करें तो जून 2023 में टाटा मोटर्स ने 47 हजार 240 गाड़ियां बेची हैं!
जबकि KIA ने एक महीने में 19 हजार 391 गाड़ियां बेची, मतलब उसके आधे से भी कम

TATA VS KIA

अब आपको बताते हैं टाटा के सामने इया या किया क्यों नहीं टिक पाए…ये तस्वीर देखिए…मध्य प्रदेश में किया कार हादसे का शिकार होती है, और कार तो टुकड़ों में बंट जाती है…कार को देख कर लगता है

KIA CAR

जैसे कार को किसी ने दो टुकड़ों में बांट दिया हो…पर सच्चाई ये है कि हादसे के बाद कार की ये हालत सुरक्षा की गारंटी के दावे की पोल खोलती है…अब दूसरी तस्वीर देखिए…टाटा की कार ट्रक से भिड़ जाती है, और कार की हालत ठीक है,

टाटा कार हादसा

बैठे लोग बच जाते हैं, क्योंकि कार की सेफ्टी रेटिंग 5 है…यही कारण है कि जिस वक्त देश में विपक्ष मोदी की कुर्सी खींच कर जनता को बरगला रहा था उसी वक्त टाटा की मेहनत से देश का नाम दुनिया में ऊंचा हुआ और भारत की कंपनी का दुनिया में 16वां रैंक हासिल हुआ…टाटा कंपनी इलेक्ट्रिक कार में भी भारत में नंबर 1 है…

जनता को अच्छा नेता, अच्छा बिज़नमैन, अच्छा व्यवहार, अच्छा सौदा, अच्छा मौसम सब क्यों पसंद होता है क्योंकि हर इंसान ऐसी ही चाहता है, यही नब्ज टाटा के पास है…इसलिए भारत में ही नहीं यूरोप, अफ्रीका समेतं पाकिस्तान, जैसे देश में भी टाटा की गाड़ियों की ख़ास मांग होती है…वहां हमारे देश के ऐसे नेताओं की इज्जत नहीं होती है जो अपने फायदे के लिए हमेशा संसद में देश को छोटा साबित करने में जुटे रहते हैं!

https://youtu.be/TEOK1QYU5kA