मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित जलपा माता मंदिर में पहले चोरी और फिर मांफी माने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोरों ने चोरी करने के बाद माता के सामने कान पकड़कर माफी मांगी है. पूरा मामला क्या है आगे समझाते हैं.
दरअसल, 5 दिन पहले राजगढ़ के जलपा माता मंदिर में चोरी हुई थी. इस दौरान मंदिर से दानपेटी, लाउडस्पीकर, माइक सेट सहित अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे. जिसके बाद पुलिस ने मंदिर समिति की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की थी.
पुलिस राजगढ़ एसपी के निर्देश पर चोरों की तलाश में जुटी थी. इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एसपी ने जलपा माता मंदिर में पीसी कर पूरे मामले का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास चोरी के सामान के साथ करीब 5 लाख रुपए बरामद किया गए हैं.
वारदात में चार और आरोपी शामिल थे, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं तमाम खुलासे के बाद तीनों आरोपियों ने माता जलपा मंदिर में कान पकड़कर माफी मांगी है. एसपी ने बताया है कि ये चोर मंदिरों को निशाना बनाते थे.
एसपी ने कहा है कि जनवरी से अबतक करीब 7 से 8 मंदिरों में चोरी हो चुकी है. ये चोर पहले मदिरों की रेकी करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
इस दौरान चोरों की नजर सीसीटीवी पर भी होता था और चोरी के बाद डीवीआर भी उठाकर ले जाते थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके. एसपी ने कहा है कि फिलहाल 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है.