HMPV से बच्चों और बुजुर्गों में नजर आते हैं ऐसे लक्षण...बचने के लिए करें ये उपाय...

Global Bharat 05 Jan 2025 05:02: PM 2 Mins
HMPV से बच्चों और बुजुर्गों में नजर आते हैं ऐसे लक्षण...बचने के लिए करें ये उपाय...

HMPV virus treatment: पड़ोसी देश चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं, अब भारत सहित दुनियाभर में भी इसे लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं. वैसे इस वायरस का प्रकोप खास तौर पर बच्चों और वृद्धों में देखा जा रहा है, लेकिन इनके अलावा युवाओं को भी बचने की सलाह दी जा रही है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्रालय HMPV के लक्षण पर बहुत बारीकी से नजर रख रहा है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. चीन की राष्ट्रीय मीडिया चाइना डेली से मिली जानकारी के मुताबिक HMPV वायरस का मामला वर्तमान में चीन के अस्पतालों में आने वाले लोगों के बीच सबसे आम वायरल संक्रमणों में से एक है और यह 14 वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही वृद्ध लोग भी इसके शिकार हो रहे हैं.

वायरस के लक्षण...

HMPV के सामान्य लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ और घरघराहट आदि हो सकते हैं. ये लक्षण अन्य श्वसन वायरस के कारण होने वाले संक्रमण के लक्षणों के समान हैं. गंभीर मामलों में, यह ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का कारण बन सकता है. चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2023 में, यह बताया गया कि 2009 से 2019 तक श्वसन संक्रामक रोगों के आंकड़ों के अनुसार, HMPV 8 सबसे तेजी से फैलने वाले श्वसन संक्रमणों में आठवें स्थान पर है, जिसकी सकारात्मकता दर 4.1 प्रतिशत है.

कैसे फैलता है वायरस

HMPV संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर श्वसन बूंदों के माध्यम दूसरे लोगों में फैलता है. अगर यह वायरस पर्यावरण में फैल चुका है, तो उसके संपर्क में आने से भी संक्रमण फैल सकता है. HMPV सर्दियों में सबसे ज्यादा फैलता है. बता दें कि कोरोना वायरस में भी इसी प्रकार के लक्षण थे और उस समय लोग बचने के लिए मास्क लगाया करते थे. कोरोना ने दुनिया भर में तबाही मचाई थी. वहीं, सबसे ज्यादा प्रभावित चीन हुआ था. 

HMPV से कैसे बचें

  • HMPV से बचने के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है.
  • कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं.
  • अपने चेहरे, खास तौर पर अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचना चाहिए.
  • अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं या खांसी, गले में खराश या बुखार जैसे लक्षण हैं, तो दूसरों तक फैलने से रोकने के लिए घर पर रहें.
  • भीड़-भाड़ वाली सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें.
  • दरवाजे के हैंडल, लाइट स्विच और स्मार्टफोन को नियमित रूप से साफ करें.
  • ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें जिनमें लक्षण दिख रहे हों.
  • अगर कोई लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. 

खबर में दी गई कुछ जानकारियां इंटरनेट के माध्यम जुटाई गई है. किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले संबंधित डॉक्टर से सलाह जरूर लें. साथ ही इसी प्रकार की जानकारियों से अवगत रहने के लिए हमरे WhatsApp Channel को Join करें...

HMPV virus treatment hmpv virus china new virus in china china new virus

Description of the author

Recent News