अच्छे दिन अपने साथ घमंड और गुमान भी लेकर आते हैं, क्या मोईद खान और राजू खान ने अवधेश पासी के सारे राज पुलिस को बता दिए हैं. मीडिया में शांत दिखने वाले अवधेश पासी अयोध्या की घटना के बाद बौखलाए हुए देखे गए. दावा भी करने लगे कि अगर ऐसा हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. तो फिर इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है? दावा किया जा रहा है कि राजू की गिरफ्तारी के बाद अवधेश पासी और समाजवादी पार्टी ज्यादा तनाव में है. ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ के दौरान राजू खान ने मोईद खान और अवधेश पासी, जय सिंह राणा और राशिद खान जैसे नेताओं की पूरी पोल खोल दी.
यह भी पढ़ें- दुनिया भर में लोकतंत्र का डंका पीटने वाले अमेरिका को क्यों पसंद है अलोकतांत्रिक देश?
सूत्र ये भी दावा करते हैं कि अवधेश पासी की अवैध संपत्तियों पर भी राजू और मोईद ने पुलिस को कुछ हैरान करने वाली जानकारी दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि मोईद खान ने अवैध संपत्तियों पर कब्जा करके का जो काम शुरू किया, उसमें सबसे ज्यादा हाथ अवधेश पासी का ही है. ऐसा कहा जा रहा है कि मिल्कीपुर में जहां से अवधेश पासी विधायक थे, वहां की दलित जनता और ओबीसी समाज बेहद गुस्से में है. ऐसा इसलिए क्योंकि जो लड़की नाबालिग है, वो निषाद समाज से आती है और अवधेश पासी आरोपी का दूसरे धर्म से होने के बावजूद साथ खड़े हैं.
राजू खान ने पुलिस की पूछताछ में किया खुलासा
दावा किया जा रहा है कि राजू खान ने पुलिस की पूछताछ में ये बताया कि मोईद खान अवधेश पासी के लिए किस तरह के काम को अंजाम देता था. मोईद खान ने सांसद महोदय के संरक्षण में कई महापाप किए हैं. राजू खान ने ये भी चौंका देने वाला खुलासा किया है कि घटना की पूरी जानकारी एफआईआर होने से पहले अवधेश पासी को दी गई थी. राजू खान पुलिस के सामने पुलिस के सामने सारी बात न उगल दे, इसके लिए बकायदा मोईद खान का परिवार राजू के लिए वकील भी हायर करता है. वकील की फीस भी वही देता है. इससे साफ पता लगता है कि राजू खान ने मोईद के हर काले कारनामे का खुलासा कर दिया है.
योगी से डर गए अवधेश पासी! छोड़कर भागे मैदान
अवेधस पासी के चेहरे का रंग इसलिए भी उड़ा है क्योंकि सीडीआर रिपोर्ट में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि अवधेश पासी के संपर्क में मोईद खान उन दिनों भी था, जब पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही थी और अवधेश पासी से बात करने के बाद मोईद खान की एक इंस्पेक्टर से फोन पर बात हुई थी, यहां तक कि मोईद खान के घर से जब पुलिस चौकी हटाने की बात हुई तो अवधेश पासी जैसे कई नेताओं ने ये कहा कि पुलिस चौकी यहीं रहेगी. लेकिन सरकार योगी की थी तो वो रोक नहीं पाए. अगर सरकार सपा की होती तो वो चौंकी भी वही होती, मोईद खान भी बाहर होता, राजू खान सौदेबाजी कर रहा होता, अवधेश पासी की पोल नहीं खुलती, अयोध्या में हुए महापाप की कहानी कभी बाहर नहीं आ पाती.