रायबरेली की हिंदू महिला ने CM योगी को खून से लिखा खत, मुस्लिम दंपति पर सेक्सटॉर्शन का लगाया आरोप

Amanat Ansari 13 Sep 2025 05:25: PM 1 Mins
रायबरेली की हिंदू महिला ने CM योगी को खून से लिखा खत, मुस्लिम दंपति पर सेक्सटॉर्शन का लगाया आरोप

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक हिंदू महिला ने लव जिहाद और सेक्सटॉर्शन के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से चिट्ठी लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है. प्रतापगढ़ के चौरा गांव की तनुजा सिंह ने दावा किया है कि रायबरेली की कुलसुम बानो नाम की मुस्लिम महिला ने उसके पति को जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनवाए और अब पैसे वसूलने के लिए ब्लैकमेल कर रही है.

तनुजा के मुताबिक, कुलसुम और उसके साथी वसीम खान, असलम खान (कुलसुम का पति), उसके पिता समेत तीन अन्य लोग मिलकर लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिसमें वीडियो वायरल करने की चेतावनी शामिल है. चिट्ठी में तनुजा ने लिखा कि उनकी जिंदगी तबाह हो चुकी है, कुलसुम ने लव जिहाद के बहाने पति को फंसाया और अब सेक्सटॉर्शन का खेल चला रही है.

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परिवार की इज्जत पर सवाल उठ रहे हैं. तनुजा ने चेतावनी दी कि न्याय न मिला तो वे आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे. यह सिलसिला करीब छह महीने पहले शुरू हुआ, जब पति का कुलसुम से संपर्क हुआ, जो धीरे-धीरे ब्लैकमेल में बदल गया.

तनुजा का परिवार साधारण किसान पृष्ठभूमि का है, और उनके दो बच्चे हैं, जिनमें छोटा बच्चा पिता के साथ रहता है. रायबरेली के सीओ सदर अमित सिंह ने मामले को पारिवारिक विवाद बताया है, क्योंकि पति वकील हैं और कुलसुम उनके साथ काम करती है. उन्होंने कहा कि यह लव जिहाद का केस लग रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: रिवीलिंग आउटफिट में Kangana Sharma ने दिखाया जलवा, वायरल हो गया वीडियो

यह भी पढ़ें: BJP का पूर्व नेता निकला सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उदयपुर सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की VC ने औरंगजेब को लेकर दिया ऐसा बयान, मच गया हंगामा

यह भी पढ़ें: UK के पार्क में दिनदहाड़े सिख महिला के साथ गोरों ने किया गैंगरेप, बोला- "अपने देश वापस चली जाओ"

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सैन्य काफिले पर हमला: तालिबान ने घात लगाकर 12 सैनिकों को मार डाला; टीटीपी ने ली जिम्मेदारी

Raebareli Sextortion Love Jihad Hindu woman Love Jihad

Recent News