राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से की मुलाकात, नफरत न फैलाने की अपील का किया समर्थन

Amanat Ansari 06 May 2025 01:50: PM 2 Mins
राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से की मुलाकात, नफरत न फैलाने की अपील का किया समर्थन

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के करनाल में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की. 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे. राहुल गांधी ने विनय की पत्नी हिमांशी नरवाल और उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान हरियाणा के कई कांग्रेस नेता, जिनमें रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा शामिल थे, मौजूद रहे. इससे पहले, राहुल ने 30 अप्रैल को कानपुर में हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से भी मुलाकात की थी.

हिमांशी की नफरत न फैलाने की अपील

बता दें कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने हमले के बाद एक बयान में देशवासियों से मुस्लिमों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत न फैलाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, “हम शांति और न्याय चाहते हैं. जिन्होंने यह हमला किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए, लेकिन नफरत फैलाना गलत है.” इस बयान के बाद हिमांशी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ट्रोल किया, जिसकी राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) और कांग्रेस ने कड़ी निंदा की. एनसीडब्ल्यू ने X पर पोस्ट कर कहा कि हिमांशी की वैचारिक अभिव्यक्ति के आधार पर उनकी आलोचना दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल गांधी की इस मुलाकात को हिमांशी के प्रति समर्थन और उनकी अपील को बल देने के कदम के रूप में देखा जा रहा है.

राहुल गांधी का समर्थन और संवेदना

राहुल गांधी ने करनाल में विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात के दौरान उनके साहस और बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा, “विनय नरवाल जैसे नौजवानों ने देश के लिए अपनी जान दी है. हम उनके परिवार के दुख में साथ हैं.” राहुल ने हिमांशी की शांति की अपील का समर्थन करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है, लेकिन नफरत और विभाजन का रास्ता गलत है.

शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात

इससे पहले, राहुल गांधी ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की थी. शुभम की पत्नी ऐशन्या ने हमले से पहले संदिग्ध गतिविधियों और घोड़े वाले पर शक जताया था. परिवार ने शुभम को शहीद का दर्जा देने की मांग की, जिसके लिए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने का आश्वासन दिया. राहुल ने शुभम के पिता से कहा, “आपका दर्द मैं समझता हूं, क्योंकि मैंने भी अपने पिता और दादी को खोया है.” उन्होंने संसद में विशेष सत्र बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा की मांग भी की थी.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के जजों के पास कितनी संपत्ति? घर, शेयर, सोना और निवेश सब सार्वजनिक

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर कार्रवाई की तैयारी तेज, PM मोदी से मिले NSA अजित डोभाल, 48 घंटे में दूसरी मीटिंग

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच देशभर में 54 साल बाद होने जा रही मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय का राज्यों को बड़ा निर्देश

Rahul Gandhi Pahalgam terror attack Lt. Vinay Narwal Himanshi Narwal

Recent News