नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के धार और खरगोन जिलों में गरबा के आयोजन के बीच दो दिल दहला देने वाली घटनाओं ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है. लगातार दो दिनों में दो युवा महिलाओं की अचानक मौत हो गई, जब वे उत्साह से नृत्य कर रही थीं. धार के धामनोद नगर में रहने वाली 27 साल की जयश्री आकाश पाटीदार सोमवार की रात करीब नौ बजे पांडाल में गरबा नाच रही थीं.
थोड़ी थकान महसूस होने पर वे कुर्सी पर आराम करने बैठीं, लेकिन तभी अचानक गिर पड़ीं. आसपास के लोग फौरन दौड़े, मगर उनकी सांसें थम चुकी थीं. इस अप्रत्याशित हादसे से उनका परिवार गमगीन हो गया और आसपास के इलाके में सन्नाटा छा गया.
उधर, खरगोन जिले में रविवार को 23 साल की नवविवाहिता सोनम अपने पति कृष्णपाल यादव के साथ 'ओ मेरे ढोलना' के सुरों पर थिरक रही थीं. इसी बीच वे अचानक धराशायी हो गईं और साइलेंट अटैक के चलते उनकी जान चली गई. इन लगभग एक जैसी घटनाओं ने लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. जहां एक तरफ दुर्गा पूजा का उल्लास छाया था, वहीं अब सब तरफ चिंता और हैरानी का माहौल है, जो पिछले एक हफ्ते के जश्न को मातम में बदल चुका है.
यह भी पढ़िए: राष्ट्रपति सम्मानित संगीत शिक्षक का काला कारनामा: होने वाली नाबालिग दुल्हन के साथ कार में किया दुष्कर्म
यह भी पढ़िए: अमाल मलिक के प्यार में पड़ी भोजपुरी स्टार नीलम गिरी, सबके सामने कह दिया ''I LOVE YOU''
यह भी पढ़िए: भगदड़ विवाद के बीच अभिनेता विजय ने पहली बार जारी किया वीडियो संदेश, CM से कर दी बड़ी डिमांड
यह भी पढ़िए: बरेली में बुलडोजर कार्रवाई शुरू, तौकीर रजा के करीबी के गोदाम पर हुआ एक्शन, ड्रोन से निगरानी, भारी फोर्स तैनात
यह भी पढ़िए: फिर सुर्खियों में आए सांसद रामजीलाल सुमन, पुलिस पर धक्का-मुक्की का आरोप, जानिए पूरा मामला