मध्य प्रदेश में बदला गया अलीराजपुर का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा...

Amanat Ansari 16 Sep 2025 05:44: PM 1 Mins
मध्य प्रदेश में बदला गया अलीराजपुर का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा...

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार आलीराजपुर का नाम बदला गया है. राजस्व विभाग ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. मध्य प्रदेश में ऐसी कार्रवाई पहले भी हो चुकी है. इससे पहले सीएम मोहन यादव के राज में उज्जैन के तीन और शाजापुर जिले के 11 जगहों का नाम बदला जा चुका है. उधर राज्य सरकार के इस फैसले के बाद विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस ने मोहन सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

प्रदेश कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में रोजगार नहीं है, बेरोजगारी का आलम है, कानून व्यवस्था ठप है, लेकिन सरकार नाम बदलने में बिजी है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के लोग परेशान हैं, लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, लेकिन सरकार का पूरा ध्यान नाम बदलने पर है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार में कई जिलों, शहरों और इमारतों के नाम बदले जा चुके हैं. मोहन सरकार से पहले शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में इस्लामनगर, नसरुल्लागंज, बाबई, होशंगाबाद और हबीबगंज स्टेशन के नाम बदले जा चुके हैं. वहीं, 2025 में सीएम मोहन यादव ने मौलाना गांव का नाम बदला था. साथ ही गजनी खेड़ी और जहांगीरपुर का भी नाम बदला गया था.

यह भी पढ़ें: हिंदुओं से छीनकर मुसलमानों को जमीन देने वाली महिला अधिकारी नूपुर बोरा कौन हैं, हो चुकी हैं गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: जाकिर नाइक एड्स पॉजिटिव, बीवी, बहू और बेटी भी पॉजिटिव, किसने किसे फैलाया, चौंकाने वाला खुलासा!

यह भी पढ़ें: गुंडे लेकर ससुराल पहुंची सबिया खान, देसी कट्टे से की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों ने नाम दिया ''दबंग बहू''

यह भी पढ़ें: मुंह में मारी गोली, चार किलोमीटर दूर ले जाकर फेंकी लाश, पशु तस्करों ने विरोध करने पर NEET छात्र की ले ली जान

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने राजभर को कहा भिजवा देंगे 100 रुपया, फिर फायर हुए राजभर, कहा- सपा सरकार में.....

CM Mohan Yadav Alirajpur MP News MP Name change Mohan Yadav Government Alirajpur Name change

Recent News